पहगलाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसी ऑपरेशन को लेकर अब विपक्ष की तरफ से कई बयान सामने आ रहे है. इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस के विधायक कोथुर मंजूनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई पर संदेह जताया है.
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक कोथुर मंजूनाथ ने कहा कि इस ऑपरेशन से कोई मकसद पूरा नहीं हुआ और पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने में यह विफल रहा. उन्होंने कहा, इससे कुछ नहीं हुआ. यह सिर्फ शो-ऑफ था. उन्होंने तीन-चार उड़ानें ऊपर भेजीं और लौट आए. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, क्या इससे पहलगाम में मारे गए 26-28 लोगों की भरपाई होगी? क्या हम इस तरह उन महिलाओं को मुआवजा देते हैं? क्या हम इसी तरह उन्हें सांत्वना देते हैं? क्या हम इसी तरह सम्मान दिखाते हैं?
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए सवाल
इसी के साथ विधायक ने सवाल पूछा कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला करने वाले आतंकी भारतीय हमलों में मारे गए लोगों में से थे? ऑपरेशन सिंदूर के बाद दावा किया गया था कि 100 आतंकवादी मारे गए हैं. इसी पर सवाल पूछते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, क्या उन्होंने पुष्टि की है कि कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए हैं? वो आतंकवादी कौन थे जो हमारी सीमा पार कर गए थे? उनकी पहचान क्या है? सीमा पर कोई सुरक्षा क्यों नहीं थी? वो कैसे भाग गए? हमें आतंकवाद की जड़, शाखाओं और तनों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें खत्म करना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से इंटेलिजेंस फ्लेयर था.
मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर संदेह
विधायक ने इसी के साथ मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक ने सवाल किया, हमने उन्हें यहां मारा, हमने उन्हें वहां मारा? सभी टीवी चैनल अलग-अलग कहानियां बता रहे हैं. एक कहता है कि उन्होंने उन्हें ऐसे मारा, दूसरा कुछ और कहता है. हम किस पर भरोसा करें? किसे मारा गया? कौन मारा गया? आधिकारिक बयान कहां है?”
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आगे कहा, हम कर्नाटक, पाकिस्तान, चीन या बांग्लादेश, कहीं भी नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह के युद्ध का विरोध करते हैं. क्या आप जानते हैं कि कैसे उन्होंने उन महिलाओं के पतियों को उनकी आंखों के सामने मार डाला? इससे उनकी भरपाई नहीं हो सकती. यह समाधान नहीं है.
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने भयानक हमला किया. 26 टूरिस्ट को बेहरमी से मार दिया गया. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. साथ ही 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया. अब इसी ऑपरेशन और मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर कांग्रेस कर्नाटक के विधायक सवाल उठा रहे हैं.